अगर लेना है Unemployment भत्ता तो अपनाएं ये स्टेप!

img

Unemployment News: राजस्थान में युवाओं के लिए गुड न्यूज सामने आई है। सीएम गहलोत ने बेरोजगार युवाओं को प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता एक हजार रुपए बढ़ाने एवं देने का ऐलान किया है। इसमें एक साथ केवल 1.60 लाख बेरोजगारों को ही भत्ता दिया जा सकता है।

money in account

इस स्कीम के अंतर्गत फायदा पाने का तरीका काफी आसान है। जरूरतमंद बेरोजगार को कुछ बातों की सावधानी रखनी है। इसके लिए उसे ONLINE आवेदन करना होगा। ONLINE आवेदन की प्रक्रिया बहुत आसान है। सावधानीपूर्वक ONLINE आवेदन करके आवेदक बेरोजगारी भत्ता पा सकता है।

इन चरणों को करें फॉलो

पहले आवेदक को Department of Skill & Employment की ऑधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ऑधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा। इस होम पेज पर आपको मेनू बार पर CLICK करना होगा। मीनू बार में आपको जॉब सीकर के सेक्शन में से Apply for Unemployment Allowance का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर CLICK करना होगा।

व्यक्तिगत जानकारी का विवरण दर्ज करना होगा

विकल्प पर CLICK करने के बाद आपके सामने नेक्स्ट पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको ‘SSO ID’, ‘Password’ और ‘Captcha’ दर्ज करके ‘Login’ के बटन पर CLICK कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। आपको ‘Employment Application’ के ऑप्शन पर CLICK करना होगा। इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी का विवरण दर्ज करके ‘Submit’ के बटन पर CLICK कर देना है।

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पत्नी मायके में भी रह रही हो तब भी भरण-पोषण की जिम्मेदारी…
Related News