img

देवभूमि में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास यात्रियों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई। हादसे में करीब सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, 28 घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में एडमिट कराया गया है। इसमें से सात गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एम्स ऋषिकेश और दून अस्पताल देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बस यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे की सूचना पर थाना मनेरी पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचे। 

कुछ ही क्षणों में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला और एसपी अपर्णा यदुवंशी भी मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 28 घायलों को खाई से निकाल कर सड़क पर पहुंचाया गया। एक घायल के वाहन में फंसे होने के कारण उसे निकालने में थोड़ा वक्त लगा। कुछ देर बाद उसे भी निकाल लिया गया।

दुर्घटना में घायलों को 108 सेवा व एम्बुलेंस के जरिये करीबी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एएसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि बस में तीर्थ यात्री व ड्राइवर व हेल्पर सहित कुल 35 लोग सवार थे। सात के शव बरामद किए जा चुके हैं। 

--Advertisement--