Illegal Possession: अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 350 करोड़ रुपये की जमीन, MP के बेटे समेत कई लोगों ने किया था अतिक्रमण

img

पंजाब। पंजाब में सत्ता परिवर्तन होने के अब आप सरकार में दो हजार एकड़ से ज्यादा को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस बात की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी । उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हमने एसएएस नगर के ब्लॉक माजरी में 2,828 एकड़ अवैध रूप से अतिक्रमण (Illegal Possession) की गई भूमि को मुक्त कराया। इस जमीन की कीमत 350 करोड़ रुपये से अधिक है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान का दावा है कि इस भूमि पर सांसद सिमरनजीत सिंह मान के बेटे समेत कई प्रभावशाली लोगों का कब्जा था। उन लोगों ने पंचायत और जंगल की जमीन अपने नाम दर्ज करा ली थी। सीएम का कहना है कि अब इस मामले की गहन जांच की जाएगी कि इन अतिक्रमणकारियों ने जमीन पर कब्जा कैसे किया। उन्होंने बताया कि अब तक 9,053 एकड़ जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराकर पंचायत और वन विभाग को सौंप दी गई है।(Illegal Possession)

बताया जा रहा है कि हाल ही में पंजाब के मोहाली के सिसवां गांव में पंचायत की 125 एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया था। ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री ने बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस से सटी जमीन पर 13 लोगों ने अतिक्रमण किया था। इस जमीन की कीमत लगभग दो से ढाई करोड़ रुपये प्रति एकड़ है।(Illegal Possession)

International Tiger Day : बाघ संरक्षण के संदेश लेकर देहरादून में फियरलेस बाघ फोटो प्रदर्शनी शुरू

Vikrant Rona Box Office : किच्चा सुदीप की फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ की हो रही जमकर तारीफ

Related News