उप्र में बिजली मीटर को लेकर अहम खबर, अब जनता को देन पड़ेगा॰॰॰

img

स्मार्ट मीटर (Smart Meter) में रीडिंग की खराबी की जांच के लिए ग्राहकों को 175 रुपए शुल्क देना पड़ेगा। बिजली निगम के एमडी एम. देवराज ने गुरुवार को सभी डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशकों को निर्देश जारी कर दिया।

Smart meter

एमडी के अनुसार अगर ग्राहकों को अपने परिसर पर स्थापित मीटर की रीडिंग पर शक है, तो ग्राहक चेक मीटर लगाने के लिए आवेदन कर सकता है। ग्राहक को टैरिफ ऑर्डर -2020 के अनुसार स्मार्ट मीटर (Smart Meter) को चेक करने के लिए मीटर टेस्टिंग एवं चेकिंग के लिए निर्धारित शुल्क 175 रुपए जमा करना होगा।

एमडी ने बताया कि विद्युत प्रदाय संहिता 2005 के मुताबिक आवेदन के एक हफ्ते के अंदर मौजूदा मीटर के साथ ही सिरीज में एक चेक मीटर स्थापित करते हुए मीटर का परीक्षण किया जाएगा।

 

Related News