मुख्यमंत्रियों से कोरोना संकट को लेकर बातचीत में पीएम मोदी ने जताई ये शंका, कहा…

img

नई दिल्ली।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना संकट गांवों तक न पहुंचे। यह हमारे लिए बड़ी चुनौती है। प्रधानमंत्री आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना कल में 5वीं बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत काफी हद तक इस संकट से खुद को बचाने में सफल रहा है। इस मामले में राज्यों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। मोदी ने कहा कि लॉकडाउन को सफल बनाने में भी सभी पक्षों कि अहम भूमिका रही है।

pm narendra modi

सूत्रों के मुताबिक़ बैठक में देश में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने पर खासतौर से चर्चा हुई है। बैठक में रेड जोन को ऑरेंज या ग्रीन जोन में बदलने पर भी विचार हुआ। बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों को अपने विचार रखने का मौका मिलेगा। बैठक अभी जारी है।

अखिलेश यादव अगर ऐसा करते तो आज लोग मुसीबत में न होते, सीएम योगी के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि मुख्यमंत्रियों के साथ यह 5वीं बैठक है। इस समय देश में कोरोना संक्रमितों कि संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों कि संख्या 70 हजार से भी ज्यादा हो गई है। 22 सौ से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Related News