सवेरे सवेरे जनता को महंगाई का करारा झटका, होश उड़ा देंगे LPG गैस के नए दाम

img

जुलाई का महीना शुरू होते ही जनता को करारा झटका लगा है। तेल के दामों का साथ साथ रसोई गैस के भावों बेतहाशा वृद्धि हो रही है। आईये जानते हैं विस्तार से।

Gas cylinder

जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज से 14.2 KG वाली गैस 809 रुपए की जगह 834.50 रुपए में मिलेगी। यानी सीधा 25.50 रुपए का इजाफा हुआ है।

सरकारी तेल कंपनियां प्रतिमाह की प्रथम तारीख को घरेलू गैस सिलेंडर के भावों में बदलाव करती हैं। इसके पहले 1 मई को गैस कंपनियों ने घरेलू गैस के भाव में कोई इजाफा नहीं किया था। इससे पहले अप्रैल में घरेलू गैस के दाम में 10 रुपए की कटौती की गई थी जबकि वहीं, फरवरी और मार्च में दाम बढ़े थे।

अन्य शहरों में गैस के दाम

आपको बता दें कि मुंबई में भी 14.2 KG वाले LPG सिलेंडर का रेट अब 834.50 रुपए है, जबकि अबतक ये 809 रुपए था। कोलकाता में LPG सिलेंडर का रेट 835.50 रुपए से बढ़कर 861 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है। जबकि चेन्नई में LPG सिलेंडर के लिए आज से आपको 850.50 रुपए देने होंगे, जो कि कल तक 825 रुपए था। यूपी के लखनऊ में गैस के लिए आपको 872.50 रुपए चुकाने होंगे।

 

Related News