लॉकडाउन में मोदी सरकार हर नागरिक को ये 5 तोहफा दे रही बिलकुल मुफ्त, आपको कौन-सा मिला?

img

नई दिल्ली ।। हिंदुस्तान मे हालात और महामारी को देखते हुए हिंदुस्तानीय सरकार ने आम जनता के लिए कई पैकेज की घोषणा की है। इसमें आम जनता को बहुत राहत मिलने जा रही है, निर्धनों से लेकर अमीरों तक सबको फायदा मिलेगा। कुछ सेवाएं तो बिल्कुल फ्री में मिलने जा रही है, जिसका आप लाभ उठा सकते है। तो आएये जानते है :

  • जिन मजदूरों का वेतन 15000 प्रति माह से कम है, उन्हें सरकार 24% वेतन अपनी ओर से देगी। यह वेतन सरकार उनके PF अकाउंट मे जमा करेगी। अगले 3 महीनों के लिए। इसका लाभ उन मजदूरों को ही मिलेगा जिनकी फैक्ट्री या कारखानों मे 100 से कम मजदूर है।
  • कोई भी डॉक्टर्स, नर्स आदि जो भी महामारी के रोगियों को ठीक करने मे लगे है। अगर उस दौरान उनके साथ कोई भी हादसा होता है, तो उन्हें 50 लाख रूपए का लाभ मिले
  • प्रधानमंत्री उज्वल योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को मुफ्त मे गैस सिलिंडर मिलेगा। अगले 3 महीनों के लिए यह तोहफा फ्री है।
  • सरकार विधवा और दिव्यांग लोगों को भी सहायता कर रही है। इन सभी लोगों को सरकार 1000 प्रति माह देगी अगले 3 महीनों के लिए।

पढ़िएःइस तकनीक से ठीक हो रहे हैं कोरोना के मरीज, 100 फीसदी परिणाम, जानकर आपके उड़ जायेंगे होश!

  • प्रधानमंत्री जन धन खातें वाली महिलाओं को सरकार 500 रूपए प्रति माह सहायता करेगी और यह सहायता अगले 3 महीनों तक मिलेगी।
Related News