CORONA संकट के बीच अब UAE ने भी फैलाए भारत के सामने हाथ, मांगी ये चीज॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ हिंदुस्तान हर तरफ से कोविड-19 से जंग जीतता नजर आ रहा है। चाहे मेडिसिन हो या कोरोना वरिओर्स हिंदुस्तान में सब मौजूद है जो कोविड-19 को हारने में काम आ रही है। कुछ दिनों पाहे ही विश्व की सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका ने दवा के लिए हिंदुस्तान के सामने हाथ पसारे थे। अब दवा के बाद विश्व हिंदुस्तान से कोविड-19 वॉरियर्स भी मांग रही है।

Modi uae

आपको बता दें कि कोविड-19 संक्रमितों के उपचार के लिए संयुक्त अरब अमीरात ने मोदी सरकार से हिंदुस्तानी डॉक्टर और नर्स भेजने की मांग की है। केंद्र सरकार के एक दिग्गज अफसर ने मंगलवार को ये सूचना दी।

1 करोड़ से कम जनसंख्या वाले यूएई में 11 हजार कोविड-19 संक्रमित मिल चुके हैं और हर दिन औसतन 500 नए मरीज मिल रहे हैं। यूएई विदेशों में पढ़े डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ पर निर्भर करता है, जिसमें हिंदुस्तानी भी शामिल हैं। उनमें से कई छुट्टी पर थे जब दिल्ली और अबु धाबी ने कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए यात्री विमान सेवा पर रोक लगा दी थी।

पढ़िएःकिम जोंग पर गहराता जा रहा रहस्य, अमेरिका ने भेज दिए ये ख़ुफ़िया…

Related News