एक साल में मुकेश अंबानी ने अपनी दौलत में किया इतना इजाफा कि दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां!

img

नई दिल्ली ।। JIO के मालिक मुकेश अंबानी फोर्ब्स इंडिया की अमीरों की लिस्ट में निरंतर 12वीं बार पहले पायदान कायम है। फोर्ब्स इंडिया की तरफ हिंदुस्तानी अमीरों की लिस्ट जारी की है। जिसमें कई उद्योगपतियों की दौलत में इजाफा हुआ तो कुछ की में कटौती देखने को मिली है।

दूसरे स्थान पर गौतम अडानी आ गए हैं। वहीं लक्ष्मी मित्तल 9वें पायदान पर पीछे हो गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं मुकेश अंबानी के बाद किस उद्योगपति के पास कितनी दौलत है?

पढि़ए-हिंदुस्तान में बड़ी तेजी से बढ़ रही ये बीमारी, 50 प्रतिशत लोग अनजान !

JIO के मालिक अंबानी की दौलत में एक साल में लगभग 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर (28.4 करोड़) का इजाफा हुआ है। जिसके बाद JIO के मालिक अंबानी की कुल दौलत 3.64 लाख करोड़ रुपए यानी 51.4 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। जिसकी वजह से मुकेश अंबानी निरंतर 12वीं बार फोर्ब्स इंडिया की सूची में पहले नंबर पर बने है। वहीं, गौतम अडानी ने 8 अंकों की बड़ी छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। वहीं उदय कोटक ने पहली बार टॉप पांच जगह बनाई है।

Related News