क्वारंटाइन सेंटर में मरीजों ने किया हंगामा, कर रहे इस चीज़़ की डिमांड

img

नई दिल्ली॥ मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी में कोविड-19 का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। सिटी में बनाए गए क्वारण्टाइन सेंटरों की निरंतर शिकायतें हो रही है। कुछ क्वारण्टाइन सेंटरों में तो पलाश होटल में बना हुआ खाना परोसा जा रहा है तो कुछ में दीनदयाल रसोई का। वहीं शहर से बाहर बने क्वारण्टाइन सेंटरों में खुद क्वारण्टाइन लोगों की लिस्ट बनाई गई है।

quarantine

वहीं, भोपाल के भौंरी स्थित आईसर इंस्टीट्यूटी में लोगों को सुविधाएं तो ठीक दी जा रही है लेकिन वहां के लोगों ने खाने की शिकायत की है। क्वारण्टाइन लोगों ने बताया कि यहां मैस में सुबह की दाल शाम को परोस दी जाती है। इतना ही नहीं रोटिया भी कई बार मुलायम नहीं होती है। इस बात को लेकर क्वारण्टाइन सेंटर के लोगों ने बुधवार को जमकर हंगामा भी किया है। इस दौरान एडिशनल एसपी पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाएं सुधारने की बात की लेकिन व्यवस्थाएं जस की तस ही रही है।

जानकारी के मुताबिक, क्वारण्टाइन सेंटर में भेजे गए ज्यादातर लोग जहांगीराबाद, मंगलवारा, कोटरा सुल्तानाबाद सहित अन्य क्षेत्र के है। इन सभी का कहना है कि यहां शाम को जो चाय दी जाती है उसमें बिस्किट नहीं दिया जाता हैं। व्यवस्था संभाल रहे प्रशसन के लोगों का कहना है कि यहां लोग मनपसंद खाने की डिमांड भी कर रहे हैं, जो इन्हें दिया जाना सम्भव नहीं हैं।

पढ़िए-इन क्षेत्रों में चाइना से आगे है हिंदुस्तान, ड्रैगन कभी नहीं कर पाया इसकी बराबरी

एसडीएम हुजूर राजेश श्रीवास्तव ने इस बारें में बताया है कि हम अच्छा खाना दे रहे हैं। तीन फ्लोर में एक-एक कमरा अलग से देकर लोगों को यहां क्वारण्टाइन किया गया है। हर फ्लोर में खाना खिलाने का समय भिन्न-भिन्न है। कोई परेशानी होने पर सीधे तहसीलदार हुजूर को कॉल किया जा सकता है।

Related News