इस राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा एक लाख के करीब, 1199 लोगों की मौत

img

जोधपुर॥ राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है। आने वाले एक-दो दिन में राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख पार हो जाएगी। शुक्रवार सुबह तक प्रदेश के 22 जिलों में मिले 740 पॉजिटिव मरीज मिले है। इनके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 98 हजार 116 हो चुकी है।

corona

वहीं कोरोना से सात और लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही मृतकों की संख्या 1199 हो चुकी है। इनमें 2 पीडि़तों की मौत बीकानेर में हुई है। जबकि, अजमेर, जयपुर, राजसमंद, सीकर व उदयपुर में 1-1 संक्रमित पीडि़त की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 80,490 मरीज ठीक भी हो चुके है। अब प्रदेश में 16,427 सक्रिय केस हैं। प्रदेश में अब तक 9,591 प्रवासी भी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

शुक्रवार सवेरे तक राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 115, जोधपुर में 89, अलवर में 82, अजमेर में 66, बीकानेर में 51, कोटा में 47, नागौर में 32, चित्तौडग़ढ़ में 29, सीकर में 28, राजसमंद में 24, पाली में 21, श्रीगंगानगर में 20, हनुमानगढ़ व उदयपुर में 18-18, डूंगरपुर में 16, जालोर व झालावाड़ में 14-14, भरतपुर व झुंझुनूं में 12-12, बांसवाड़ा व सिरोही में 11-11, बारां में 10 नए व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

 

Related News