अखिलेश यादव सरकार में रातों-रात लाखों लोगों की रोल मॉडल बनी थी ये महिला IAS, अब इस पर बनेगी फिल्म

img

Lucknow. अपने बेबाक और सख्त कर्रवाई की वजह से देशभर की सुर्खियों में आई IAS अधिकारी Durga Shakti Nagpal पर फिल्म बनने जा रही है। केसरी और बदला जैसी हिट फिल्म दे चुके निर्माता सुनीर खेत्रपाल अब IAS Durga Shakti पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

 

IAS Durga Shakti साल 2013 में सुर्खियों में आई जब उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी। इसी दौरान IAS अधिकारी Durga Shakti की गौतमबुद्ध नगर में एसडीएम के पद पर तैनाती हुई थी। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी तभी Durga Shakti Nagpal को निलंबित करवा दिया। जिसके बाद सरकार का यह कदम उनके खिलाफ चला गया और पूरा देश Durga Shakti के समर्थन में खड़ा हो गया। Durga Shakti रातों रात लाखों लोगों के लिए रोल मॉडल बन गई।

IAS Durga ने आते ही खनन माफिया की कमर तोड़नी शुरू कर दी थी। एक-एक कर माफिया पर उनका डंडा चला। उनकी इस कार्रवाई ने अधिकारियों से लेकर राजनीतिक हलके में हलचल मचा दी थी। वहीं, दूसरी तरफ खनन का खेल रुकने से शासन में बैठे माफिया के करीबी नेता परेशान हो गए और उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए Durga Shakti Nagpal को निलंबित करवा दिया। सरकार का यह कदम उनके खिलाफ चला गया और पूरा देश Durga Shakti के समर्थन में खड़ा हो गया। Durga Shakti रातों रात लाखों लोगों के लिए रोल मॉडल बन गई।

गौतमबुद्ध नगर में Durga Shakti Nagpal की खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई को इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह राजनीतिक दबाव से जूझते हुए Durga Shakti ने खनन माफिया के नेटवर्क पर प्रहार कर उसे ध्वस्त कर दिया था। Durga Shakti की इस कार्रवाई के बाद देश भर में अवैध खनन सुर्खियां बन गया था।

यह भी पढ़ें- इस महिला ने रच दिया इतिहास, सबसे कम उम्र में महिला को मिला ये पद, कहा- मुझे नहीं…

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: यूपी में टला बड़ा रेल हादसा, पलटने से बची गोरखपुर-यशवंत नगर एक्सप्रेस…

Related News