कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम मोदी ने साउथ के इन सुपर स्टार्स की तारीफ, कहा…

img

नई दिल्ली।। पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के ख‍िलाफ जंग लड़ रहा है। सरकार ने इस वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा रखा है। इसी के साथ हाथ धोने, सैन‍िटाइजर का इस्तेमाल करने, सोशल-डिस्टेंस‍िंग बनाये रखने जैसे नियमों का पालन करने की अपील की है। इन बातों को लेकर जनता को जागरुक करने में सेलिब्रिटीज भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में साउथ स्टार्स ने एक वीडियो के जरिये लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने का संदेश दिया था। एक्टर्स के इस वीडियो की सराहना करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें धन्यवाद दिया है।

जिस वीडियो की बात हो रही है उसमें साउथ के सुपर स्टार्स चिरंजीवी, नागार्जुन, वरुण तेज और साई धरम तेज हैं। चारों एक्टर्स ने मिलकर इस वीडियो के जरिये लोगों को कोरोना वायरस के ख‍िलाफ सख्ती से लड़ने को प्रोत्साहित किया है। लगभग 3 मिनट के इस वीडियो में चारों अभिनेताओं ने लोगों से इस वायरस को मारने में एकजुट होने की अपील की है। उनके इस पहल को पीएम मोदी ने धन्यवाद दिया है।

इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री के सितारों को कोरोना वायरस के ख‍िलाफ इस जंग में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए सराहा है। पीएम मोदी ने कार्तिक आर्यन के मोनोलॉग की तारीफ की थी, जिसमें एक्टर ने पंचनामा स्टाइल में लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की थी।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से अब तक देश में लगभग तीन हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 60 से अध‍िक लोगों की मौत हो गई है। दुनिया के कुल आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक दस लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटीव पाये गये हैं और 58 हजार से अध‍िक लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

Related News