उप्र में बीते चौबीस घंटे में कोरोना के 6,584 नए मामले, 6,806 मरीज हुए स्वस्थ

img
लखनऊ, 18 सितम्बर यूपी किरण। प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,584 नए मामले सामने आये हैं, जबकि इसी दौरान प्रदेश में 6,806 लोग इलाज के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए। इस तरह नए संक्रमित मरीजों की तुलना में ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं।
               
इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित व्यक्ति ठीक हो जाने पर भी यदि उनकों मानसिक तनाव, उलझन या घबराहट महसूस होती है तो वह हेल्पलाइन नम्बर 18001805145 पर काॅल कर काउंसलर से सलाह ले सकते हैं।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को बताया कि 19,532 जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) के 1,220 थानान्तर्गत, 15,70,857 मकानों के 88,62,750 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन जोखिम क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 52,722 है। वहीं इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किये गये लोगों की संख्या 33,567 है।
इसके साथ ही गृह विभाग ने धारा-188 के तहत 2,27,140 एफआईआर दर्ज करते हुये 4,28,793 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 1,56,66,000 वाहनों की सघन चेकिंग में 72,594 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 81,47,66,114 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।
आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 4,37,541 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1244 लोगों के खिलाफ 921 एफआईआर दर्ज करते हुए 446 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में फेक न्यूज के तहत अब तक 2583 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। आज फेसबुक के 06 व ट्विटर के 01 मामले को संज्ञान में लिया गया है।
Related News