बीच रास्ते में पायलट बोला- ड्यूटी खत्म, उड़े यात्रियों के होश, दिया ऐसा रिएक्शन

img

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सरकार से ही नहीं बल्कि उसके कर्मचारियों की हरकतों की वजह से भी यहां की जनता परेशान रहती है। ताजा खबर में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक पायलट ने बीते दिन सऊदी अरब की राजधानी रियाद से इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरी लेकिन मौसम में आई खराबी की वजह से प्लेन को को दम्मम एयरपोर्ट पर उतार दिया गया।

PIA

इसके बाद जब दोबारा से उड़ान भरने की बारी आई, तो पायलट ने यह कहते हुए उड़ान भरने से इनकार कर दिया कि उसकी ड्यूटी टाइमिंग खत्म हो गई है और अब वह प्लेन नहीं उड़ायेगा। यह सुनकर विमान में बैठे यात्री भड़क गए और विरोध जताते हुए उतरने से इंकार कर दिया।

पीआईए प्रशासन के मुताबिक विमान पीके-9754 ने रियाद से उड़ान भरी थी लेकिन खराब मौसम के चलते उसे दम्मम में उतारना पड़ा। इसके बाद पायलट ने ड्यूटी खत्म होने की बात कहते हुए विमान को इस्लामाबाद ले जाने से साफ मना इनकार कर दिया।

पायलट की ये बात सुनकर विमान में बैठे यात्री भड़क गए। यात्रियों ने विरोध करते हुए विमान से उतरने से इनकार कर दिया। हालात बिगड़ते देख एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों को बुला लिया गया। इसके बाद बड़ी मुश्किल से हालात कंट्रोल में आये

पीआईए ने दी सफाई

इस पूरे मामले के लेकर सफाई देने आये पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि विमान की सुरक्षा के लिये उड़ान भरने से पहले पायलटों आराम मिलना ज़रूरी होता है इसलिए यह व्यवस्था की गई थी। संभवतया यही वजह है कि पायलट ने ऐसा कहा।

बता दें कि पीआईए ने बीते नवंबर महीने में घोषणा की थी कि वह सऊदी अरब के लिए उड़ानों की संख्या में विस्तार कर रहा है। इसके तहत अब एयरलाइंस की उड़ानें इस्लामाबाद, कराची, लाहौर, मुल्तान, पेशावर आदि शहरों से रवाना होंगी।

Related News