गर्मी के मौसम में आइस क्यूब से करें चेहरे का एक्सट्रा ऑयल कंट्रोल

img

गर्मी के मौसम में स्किन की समस्याएं सबसे ज्यादा रहती हैं। जिन लोगों की स्किन ऑयली है उन्हें इस मौसम में ज्यादा दिक्कतों को सामना करना पड़ता हैं।

गर्मी में जितना पसीना आता है, उसी तरह स्किन से ऑयल भी निकलता है। स्किन से ज्यादा ऑयल निकलने से ना सिर्फ स्किन ऑयली दिखती है, बल्कि स्किन पर मुहांसे भी आ जाते हैं।

कुछ लोगों के चेहरे पर गर्मी में स्किन पोर्स भी खुले हुए दिखते हैं, इस सब परेशानियों का सबसे बेहतर उपचार है आइस क्यूब। आइस क्यूब से खुले हुए स्किन पोर्स और ऑयल को कंट्रोल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि आइस क्यूस के स्किन को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।

आइस क्यूब स्किन पोर्स को करते हैं बंद-

अगर आपके चेहरे पर स्किन पोर्स खुले हुए दिखते हैं तो आप कितना भी अच्छा मेकअप कर लें लेकिन चेहरे पर निखार नहीं दिखता। स्किन पोर्स का सबसे बेस्ट उपचार है आइस क्यूब।

आप चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले स्किन पर आइस क्यूब का इस्तेमाल करें। इसके सेवन से पोर्स तुरंत सिकुड़ जाते हैं और ज़्यादा नज़र नहीं आते। आइस क्यूब से पोर्स में गंदगी और धूल नहीं जमती साथ ही मुहांसों से भी निजात मिलती है।

गर्मी में चेहरे का एक्सट्रा ऑयल करता है कंट्रोल-

गर्मी में ऑयली स्किन वाली महिलाओं को सबसे ज्यादा स्किन की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऑयली स्किन पर गर्मी में तेल ज्यादा निकलत है, जिसे कंट्रोल करने के लिए चेहरे पर आइस क्यूब का सेवन बेहद फायदेमंद है।

आइस से स्किन के पोर्स और ऑयल प्रोड्यूस करने वाले ग्लैंड्स छोटे हो जाते हैं, इसलिए फ़ेस कम ऑयली दिखता है। ऐसे चेहरे पर मेकअप ज़्यादा देर तक टिकता है।

चेहरे पर उम्र का असर कम दिखता है-

आइस क्यूब से बढ़ती उम्र को कंट्रोल किया जा सकता है। फ़ेस पर आइस से मसाज करने से आपकी स्किन न सिर्फ ग्लो करती है बल्कि ब्लड सर्क्युलेशन भी बढ़ता है, जो बढ़ती उम्र के संकेत से बचने के लिए ज़रूरी है।

Related News