भारत के इन 3 प्रदेशों में आज से तीन दिन की बंदी, चप्पे चप्पे पर है पुलिस; जानें वजह

img

माओवादियों (Maoists) के दिग्गज कमांडर प्रशांत बोस उर्फ किशन दा और उसकी वाइफ को झारखंड पुलिस द्वारा अरेस्ट किए जाने के बाद से ही माओवादियों में बौखलाहट है। इसी तनातनी में माओवादियों ने चार प्रदेशों में आज (24 नवंबर) से तीन दिन के बंद का आह्वान किया है।

lockdown

जानकारी के मुताबिक बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और वेस्ट बंगाल में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को माओवादियों के तीन दिन बंदी को लेकर झारखंड के पलामू क्षेत्र के तीनों जनपदों में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ट्रेन, सड़क मार्गों पर अलर्ट जारी

आपको बता दें कि मेदिनीनगर में बातचीत में पलामू क्षेत्र के DIG राज कुमार लकड़ा ने ये सूचना दी। उन्होंने बताया कि पलामू, गढ़वा और लातेहार जनपद के पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा प्रबंध कड़े करने एवं सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों जैसे रेलवे, वाहनों के आवागमन के रास्तों में चौकसी बरतने के आदेश दिए गए हैं, जिससे आकस्मिक हादसों से निपटा जा सके।

Related News