किसानों के लिए खुशी की खबर, इस योजना में भी सरकार बैंक खाते में भेजती है रकम!

img

नई दिल्ली॥ Modi Government ने किसानों की आय डबल करने के लिए कई योजना की शुरुआत कर चुकी है। ऐसी ही एक स्कीम कुसुम है। KUSUM स्कीम की सहायता से किसान अपनी भूमि पर सोलर पैनल लगाकर इससे बनने वाली बिजली का इस्तेमाल खेती के लिए कर सकते हैं। किसान की जमीन पर बनने वाली बिजली से देश के गांव में बिजली की निर्बाध आपूर्ति शुरू की जा सकती है।

आपको बता दें कि KUSUM स्कीम के अंतर्गत किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए सोलर पंप मुहैया कराया जाएगा। KUSUM स्कीम का ऐलान केंद्र सरकार के आम बजट 2018-19 में किया गया था। आपको बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने KUSUM स्कीम की घोषणा की थी। केंद्र सरकार ने किसान उर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान KUSUM स्कीम बिजली संकट से जूझ रहे क्षेत्रों को ध्यान में रख शुरू की गई है।

KUSUM स्कीम की मुख्य बातें- सौर ऊर्जा उपकरण स्थापित करने के लिए किसानों को सिर्फ दस प्रतिशत रकम का भुगतान करना होगा। मोदी सरकार किसानों को बैंक खाते में सब्सिडी का रुपया देगी। सौर ऊर्जा के लिए प्लांट बंजर भूमि पर लगाए जाएंगे।

पढ़िए- अमेरिका की धमकी पर फिर बोला IRAN, कहा- हमला करने के लिए तैयार थी सैंकड़ों मिसाइलें

KUSUM स्कीम में बैंक किसानों को लोन के रूप में 30% रकम देंगे। सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत का 60% रकम देगी। मोदी सरकार की KUSUM स्कीम के बारे में ज्यादा सूचना के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं: https://mnre.gov.in/#

Related News