ऐसे, Rent Agreement के जरिए आधार कार्ड में बदलें अपना पता, सिर्फ एक Click में

img

नई दिल्ली॥ अगर आप इस वर्ष अपना घर बदलते है तो आपको ये खबर पढ़ना आवश्यक है। आज आधार कार्ड का प्रयोग हर कार्य के लिए किया जाता है। सबसे अधिक इसका प्रयोग एड्रेस प्रूफ के तौर पर किया जाता है। ऐसे में अगर आप अपना पता बदलते है तो आधार कार्ड तुरूंत अपडेट कराएं। आपकी सूचना के लिए बता दें कि आधार कार्ड जारी करने वाली अथॉरिटी यू़आईडीएआई वैलि़ड प्रू़फ देने के बाद आधार कार्ड में पता बदलने का विकल्प देता है।

लेकिन आप बड़ी ही आसानी से आधार के सेल्फ सर्विस पोर्टल पर पता बदल सकते हैं। इसके लिए आपको बस रेंट एग्रीमेंट जमा करना होगा। दरअसल, UIDAI ने 44 ID Proof की जो सू़ची जारी की है उसमें रेंट एग्रीमेंट भी शामि़ल है। इसमें पासपो़र्ट, स्टेटमेंट, ड्राइविंग लाइसेंस, टेलिफोन बिल, बि़जली और पा़नी का बि़ल, वोटर आ़ईडी कार्ड जैसे कागजात़़ शामिल है।

भूलकर भी ये ना करें

सबसे पहले अपने रेंट अग्रीमेंट को रजिस्टर कराएं। क्योंकि यदि अग्रीमेंट रजिस्टर्ड नहीं है तो UIDAI उसे रिजेक्ट कर देगा। इतना ही नहीं ये भी जरुरी है कि रेंट प्रपत्र के हर पेज को पहले आप स्कैन करें फिर भिन्न-भिन्न अपलोड करें। क्योंकि एक साथ अपलोड करने से ये कैंसिल भी हो सकता है।

पढ़िए- उद्धव सरकार की मुश्किलें बढ़ी, मंत्रिमंडल विस्तार के बाद 11 विधायकों ने दिखाए तेवर, कभी भी हो सकता है उलट-फेर

ऐसे बदल सकते हैं पता

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आपको होमपेज पर मेरा आधार कार्ड वाला टैब दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
  • फिर पता अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन) के टैब पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खु़ल जाएगा, अपडेट एड्रेस टैब पर क्लिक करें
  • इसके बाद जो पेज आपके सामने खुलेगा उसमें अपना आधार कार्ड भरकर लॉन इन करें।
  • लॉग इन करने के साथ ही आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • फिर दिए गए कॉलम पर ओटीपी डालकर पोर्टल पर जाएं।
  • इतना करने के साथ ही अपना रजिस्टर्ड एग्रीमेंट अपलोड कर दें।
Related News