इस तरह से केवल 3 महीने में कोरोना वायरस मुक्त हुआ न्यूजीलैंड, जानिए कैसे

img

वेलिंगटन॥ पूरे विश्व के देश जहां कोविड-19 का सामना कर रहे हैं, वहीं न्यूजीलैंड के वायरस मुक्त होने की एक अच्छी खबर आ रही हैं। आज विश्व के वैज्ञानिक कोविड-19 के संक्रमण को रोकने की दवा खोजने में जुटे हुए हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड कोरोना मुक्त देश बन गया है। न्यूजीलैंड के एक हॉस्पिटल में एडमिट कोविड-19 के अंतिम मरीज को भी उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

corona america

बीते 17 दिन से देश में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को कोविड-19 के खात्मे की सूचना मिलने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुआ कहा कि मुझे अपने देश और यहां के लोगों पर गर्व है। हमने एक बहुत मुश्किल जंग को मिलकर जीता।

समाचार एजेंसी के अनुसार, पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने सामाजिक और आर्थिक पाबंदियों को हटाने की घोषणा करते हुए कहा कि अब देश वापस सामान्य स्थिति में आ जाएगा। हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अभी हमारा काम खत्म नहीं हुआ है। हमने कोविड-19 के संक्रमण को पूरी तरह से रोक लिया है, मगर इस दिशा में हमारे प्रयास जारी रहेंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉस्ट मरीज 50 साल की महिला थी। उसका इलाज ऑकलैंड के एक नर्सिंग होम में हुआ। इस तरह हासिल हुई मुश्किल मंजिल न्यूजीलैंड की आबादी 50 लाख से भी कम है। फरवरी के अंत में यहां कोविड-19 के मामले सामने आए। सरकार ने मेडिकल एक्सपर्ट्स के साथ 4 सू्त्रीय कार्यक्रम बनाया, जिसमें 43 प्वॉइंट थे। सात सप्ताह का सख्त लॉकडाउन रहा।

हर सप्ताह समीक्षा की गई। देश में कुल 1154 मामले सामने आए। 22 लोगों की मौत हुई। लगभग 3 लाख लोगों का टेस्ट हुआ। न्यूजीलैंड के कोविड फ्री होने के बावजूद भी सरकार की सतर्कता बनी रहेगी। 15 जून तक सरकार हर संदिग्ध पर नजर रखेगी। संदिग्ध मरीज का पहले टेस्ट होगा। टेस्ट के पहले ही उसे आइसोलेट किया जाएगा।

पढि़ए-कोरोना वायरस की जिस दवाई को हिंदुस्तान ने दी मंजूरी, उसे मिली बड़ी सफलता

हेल्थ डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर एश्ले ब्लूमफील्ड ने आगे की गाइडलाइन के बारे में सूचना दी। न्यूजीलैंड सरकार ने ‘एनजेड कोविड ट्रेसर’ एप लांच किया था। ये हिंदुस्तान के आरोग्य एप से थोड़ा एडवांस है। इस एप ने वायरस को कंट्रोल करने में बहुत सहायता की है। यदि कोई शख्स ऑफिस, सार्वजनिक बिल्डिंग, दुकान या मॉल में जाता है, जो उसे बाहर ही एप से क्यूआरकोड को स्कैन करना होता है। इससे शख्स की सारी सूचना मिल जाती है।

Related News