UP- 24 घंटे में मिले कोरोना के 6,743 नए मामले, इतने हजार मरीज होम आइसोलेशन में

img

उत्तर प्रदेश॥ राज्य में बीते चौबीस घंटे में कोरोना के 6,743 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 63,256 हो गई है। वहीं अब राज्य में कुल 2,11,170 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं।

covid-19

सोमवार को 1.43 लाख कोरोना नमूनों की जांच

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में सोमवार को कुल 1,43,184 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही प्रदेश अब कुल जांच का आंकड़ा 67,73,289 हो गया है।

3,256 पूल के जरिए 16,360 नमूनों की हुई जांच

उन्होंने बताया कि सोमवार को 3,256 पूल के जरिए 16,360 नमूनों की जांच की गई। इनमें 3,240 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें 382 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।16 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें एक भी पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई।

अब तक 1.31 लाख लोगों ने लिया होम आइसोलेशन की सुविधा का लाभ

उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों में से 33,386 लोग होम आइसोलेशन यानि घर पर रहकर इलाज की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों में 3,105 और होटल में एल-1 प्लस की सेमिपेड फैसिलिटी में 234 लोग रह रहे हैं। वहीं शेष राज्य सरकार की एल-1, एल-2 व एल-3 की व्यवस्था के तहत सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। अभी तक कुल 1,31,977 लोग इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं, जिनमें से 98,591 लोगों के इलाज का समय पूरा होने पर उन्हें डिस्चार्ज घोषित कर दिया गया है।

11.03 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें

स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 93,663 इलाकों में 3,29,477 टीमों ने 2,20,86,115 करोड़ घरों का सर्वेक्षण किया है। इसके तहत 11,03,14,380 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है।

प्रदेश में 64,393 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित

प्रदेश में कुल 64,393 ‘कोविड हेल्प डेस्क’ की स्थापना की जा चुकी है। इनके जरिए 7,24,316 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की गई। इनमें ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर उपलब्ध हैं। इन सभी इकाइयों में सैनिटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

ई-संजीवनी पोर्टल से सोमवार को 1,870 लोगों ने उठाया लाभ

इसके साथ ही ई-संजीवनी पोर्टल का प्रदेश के लोग लगातार इस्तमाल कर रहे हैं, इस पोर्टल से घर बैठे डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। सोमवार को 1,870 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया।

 

Related News