ट्रक ड्राइवरों के बवाल को देखते हुए भारत जारी की एडवाइजरी, दिए सावधानी बरतने के निर्देश

img

नई दिल्ली। कनाडा के ओटावा में ट्रक ड्राइवरों द्वारा किये गए विवाद को देखते हुए भारत के उच्चायोग ने अपने नागरिकों के लिए सावधानी बरतने संबंधी सलाह जारी की है। इसके साथ ही कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों और देश की यात्रा करने की प्लानिंग करने वाले लोगों की सहायता के लिए एक विशेष आपातकालीन हॉटलाइन भी जारी की गई है।

Ottawa truck drivers

गौरतलब है कि पिछले 13 दिनों से कनाडा के ओटोवा में ट्रक ड्रइवरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। बीते दिनों भारत में हुए किसान आंदोलन पर ज्ञान देने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रदर्शन के आयोजकों पर ही जमकर हमला किया है। इस पर उनकी ही पार्टी के एक सांसद ने सवालिया निशान उठा दिया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री ट्रुडो ने उनकी सरकार की नीतियों से असहमत लोगों को “दानव” बोल दिया था। पीएम ट्रुडो के इस बयान पर विरोध जताते हुए क्यूबेक के सांसद जोएल लाइटबाउंड ने भी प्रांतीय कॉकस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि “मैं मदद नहीं कर सकता, लेकिन अफसोस जरूर जता सकता हूं। मेरी सरकार की नीतियों और स्वर दोनों में चुनाव अभियानों के दौरान काफी बदलाव आया है।”

बता दें कि प्रधानमंत्री ट्रूडो ने शुरू से ही स्वतंत्रता काफिले पर हमला किया है और प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों से किसी भी मुद्दे पर बातचीत की संभावना से भी इनकार कर दिया है। बताते चलें कि ये ट्रक ड्राइवर लॉकडाउन समेत वैक्सीन जनादेश और अन्य COVID-19 संबंधित प्रतिबंधों को खत्म करने की मांग कर रहे हैं।

Related News