आयकर विभाग ने कहा ये काम न करें, वरना खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

img

नई दिल्ली॥ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने करोड़ों टैक्सपेयर्स को अलर्ट करते हुए फर्जी SMS के जाल में फंसने से बचने की सलाह दी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर बताया कि अगर आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम पर कोई SMS आता है तो जरा संभलकर रहें।

धोखाधड़ी के शिकार होने से बचें। टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने ट्वीट बताया कि आप अपने फाइनेंस और निजी सूचना किसी अन्य के साथ साझा ना करें बल्कि सुरक्षित रखें। ट्वीट में बताया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम से आने वाले SMS क्लिक करने से पहले चेक करें।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये ट्वीट ऐसे समय किया है जब SMS भेजकर लोगों को चूना लगाने की वारदातें बढ़ी हैं। जब ऐसे मैसेज आते हैं तो लोगों को ये पता लगाना मुश्किल होता है कि यह किसी भरोसेमंद सोर्स से आया है या नहीं। ऐसी स्थिति में गलती से भी अगर आप भेजे गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो जालसाजों को मौका मिल जाता है और वो आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।

पढ़िए-इस दिन होगा राम मंदिर ट्रस्ट के गठन का ऐलान, मुस्लिम को भी मिलेगा ये तोहफा

Related News