Hero Motocorp पर इनकम टैक्स की रेड, एमडी पवन मुंजाल के घर पर भी छापेमारी

img

गुड़गांव, 23 मार्च। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के चेयरमैन एवं एमडी पवन मुंजाल के परिसरों पर छापेमारी की। उनके आवास और गुड़गांव स्थति ऑफिस पर सुबह से ही सर्च चल रही है। मुंजाल के खिलाफ आरोप हैं, कि उन्होंने अपने खातों में बोगस खर्च दिखाए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसी को लेकर सुबह से ही छापेमारी कर रहा है।

Hero Motocorp - Raid

वहीँ बताया जा रहा है कि आईटी की टीम को जो संदेहास्पद खर्च मिले हैं, उसमें कुछ घरेलू कंपनियों के भी हैं। माना जा रहा है कि यह छापेमारी अभी आगे भी जारी रहने वाली है। पवन मुंजाल (Hero Motocorp) के घर और दफ्तर के अलावा कंपनी के कुछ अन्य बड़े अधिकारियों से जुड़े परिसरों पर भी एकसाथ छापेमारी चल रही है।

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शेयर भी धड़ाधड़ गिरने लगे

हालांकि अभी न हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने और न ही आईटी डिपार्टमेंट ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर बयान दिया है। यह खबर सामने आते ही हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी धड़ाधड़ गिरने लगे। सुबह 10:30 बजे तक हीरो मोटोकॉर्प का शेयर करीब 2 फीसदी तक गिर चुका था। अभी पवन मुंजाल ही हीरो मोटोकॉर्प का जिम्मा संभाल रहे हैं। उनकी अगुवाई में कंपनी एशिया, अफ्रीका, साउथ अमेरिका और सेंट्रल अमेरिका के 40 देशों में बिजनेस कर रही है।

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के पास ग्लोबल बेंचमार्क वाले 8 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं। इनमें से 6 भारत में हैं, जबकि कोलंबिया और बांग्लादेश में 1-1 प्लांट हैं। भारत के दोपहिया बाजार में हीरो का दबदबा है। घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में कंपनी के पास 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है।

Income Tax Return File Last Date: फाइल करने के लिए बचे हैं मात्र इतने दिन, जल्दी करें नहीं तो देना पड़ जायेगा…

इस तारीख से पहले जरूर फाइल कर लें Income Tax Return, नहीं तो भरना पड़ेगा Fine

Income Tax Department हिंदी न्यूज़ चैनल Dainik Bhaskar पर मारी रेड, tax चोरी का लगा आरोप

Related News