ईरान और सऊदी अरब के बीच बढ़ा टकराव, ईरान के एक ऑयल टैंकर में बड़ा धमाका

img

ईरान और सऊदी अरब के बीच जारी जंग के बीच शुक्रवार को सऊदी अरब के तटीय इलाके के पास ईरान के एक ऑयल टैंकर में बड़ा धमाका हुआ है। ये धमाका सऊदी के शहर जेद्दाह के पास हुआ है। धमाका किस तरह हुआ है, अभी इसकी वजह सामने नहीं आई है। बता दें कि इससे पहले सऊदी अरब-अमेरिका ने आरोप लगाया था कि ईरान की ओर से सऊदी अरब के कुछ तेल संयंत्रों को निशाना बनाया गया था, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच संबंध काफी बिगड़ गए थे। हालांकि, ईरान ने इन हमलों में अपना हाथ होने से इनकार किया था।

ईरान ने कहा है कि ये एक आतंकी हमला है। जिस ईरान के तेल टैंकर को निशाना बनाया गया है, वह ईरान की ऑयल कंपनी का है। अखबार के मुताबिक, ये धमाका जेद्दाह के पास हुआ है। धमाके के बाद काफी नुकसान हुआ है।

पढ़िए-धारा-370 हटने से बौखलाया पाक, दी परमाणु हमले की धमकी, धौंस में कितना है दम?

गौरतलब है कि बीते दिनों ईरान समर्थित हूती लड़ाकों ने बीते दिनों सऊदी अरब के दो तेल संयंत्रों को निशाना बनाया था, जिसके बाद सऊदी अरब पूरी तरह से भड़क गया था। इसके बाद अमेरिका भी सऊदी अरब के समर्थन में आकर अपनी सेना को वहां भेजने की बात कही थी।

गौरतलब है कि अमेरिका और ईरान के बीच पहले ही परमाणु समझौते को लेकर बवाल हो रहा है, यहीं कारण है कि अमेरिका इस मसले पर खुलकर सऊदी अरब के साथ है।इन हमलों के बाद से ही अमेरिका की ओर से ईरान पर कई प्रतिबंध बढ़ाए गए थे, साथ ही अन्य देशों से भी ईरान से संबंध ना सुधारने की अपील की थी।

दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि वह ईरान और सऊदी अरब के बीच समझौता करने की पहल करने वाले है। हाल ही में चीन से लौटकर पाकिस्तान पहुंचे इमरान खान जल्द ही ईरान और सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे। हालांकि, सऊदी अरब ने कहा है कि उन्होंने कभी भी पाकिस्तान से समझौता कराने की अपील नहीं की।

Related News