ऐसे लोग हो रहे कोरोना का सबसे ज्यादा शिकार, कहीं आप भी तो नहीं इनमें शुमार

img

अजब-गजब।। अभी हाल ही में कोरोना वायरस को लेकर एक शोध किया गया जिसमें ये बताया गया है कि किन लोगों को कोरोना का संक्रमण होने का ज्यादा खतरा होता है। ऐसे में अगर आप भी इन लोगों में शुमार हैं तो आप और ज्यादा सावधान रहें।CORONA VIRUS in india

हालिया रिसर्च में सामने आया है कि अनिद्रा के शिकार (नींद ना आना) लोगों में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा होता है। किंतु अगर इन लोगों में हर अतिरिक्त घंटे की नींद के साथ संक्रमण का जोखिम करीब 12 फीसदी तक कम हो सकता है। वैज्ञानिकों की टीम कहना है, कि अनिद्रा की बीमारी हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करती है, जिससे कि कोरोना जैसी बीमारियों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ जाती है।

वैज्ञानिकों ने 2,884 स्वास्थ्य कर्मचारियों के एक सर्वेक्षण के परिणामों का विश्लेषण करने के बाद ये निष्कर्ष जारी किए हैं। वैज्ञानिकों ने कहा कि जिन लोगों को अनिद्रा की प्रॉब्लम होती है, उन्हें कोरोना संक्रमण की ज्यादा संभावना रहती है। इसमें वैज्ञानिकों ने लोगों को कोरोना काल में गुणत्तापूर्ण नींद लेने के लिए सलाह दी है। इसके साथ ही शारीरिक गतिविधियों को जरूरी बताया।

Related News