IND-NZ: अगर बल्लेबाजी में टीम इंडिया नहीं करती ये 3 गलतियां, तो स्कोर होता 200 के पार!

img

नई दिल्ली॥ इंडियन क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच चल रही 5 मैच की T20 सीरीज का आज चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड के विरूद्ध इस मुकाबले में रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया हैं। यदि बल्लेबाजी में भारतीय टीम ये 3 गलतियां नही करती तो चौथे मैच में इंडियन क्रिकेट टीम का स्कोर 200 के भी पार होता।

पहली गलती- इस मुकाबले में रोहित को आराम दिया गया है। पहले 3 मुकाबलो में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की जोड़ी ने इंडियन क्रिकेट टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन इस मुकाबले में रोहित की जगह उतरे संजू सैमसन 14 के स्कोर पर 8 रन बनाकर आउट हुए।

दूसरी गलती- मध्यक्रम में मनीष पांडे एक मात्र बल्लेबाज रहे जिसने बड़ी पारी खेली इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नही खेल पाया खास तौर से खुद कप्तान कोहली 9 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए।

पढ़िए-केन विलियमसन का बड़ा बयान, कहा- भारतीय टीम का ये खिलाड़ी वाकई में सबसे खतरनाक है, जानिए नाम

तीसरी गलती- यदि इंडियन क्रिकेट टीम को बदलाव करना था तो रोहित शर्मा को इस मुकाबले में खिलाने की आवश्यकता थी क्योंकि वह पहले 2 मुकाबले में कुछ खास नही कर पाएं थे। इसमें कोई शक नही की बल्लेबाजी में रोहित शर्मा की कमी खाली हैं।

Related News