इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले 2 मुकाबले जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम का दबदबा रहा। उसके बाद तीसरा मैच भारतीय टीम 9 विकेट से हार गई। तो कप्तान रोहित शर्मा का धोनी के खास क्लब में शामिल होने का सपना सपना ही बनकर रह गया।
टीम इंडिया नागपुर में एक पारी और 132 रन से जीता, जबकि मेहमान दिल्ली में 6 विकेट से हार गए। इन दो मुकाबलों के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ठंडी पड़ती दिख रही थी। भारतीय फैन्स उम्मीद कर रहे थे कि 4 मुकाबलों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने के बाद रोहित शर्मा न सिर्फ सीरीज जीतेंगे बल्कि धोनी के खास क्लब में भी अपनी जगह बना लेंगे।
मगर इंदौर टेस्ट में कंगारुओं ने अपना शानदार खेल दिखाया और स्टीव स्मिथ की अगुआई में 9 विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का इंतजार और लंबा हो गया है। वहीं, रोहित शर्मा का महेंद्र सिंह धोनी के क्लब में शामिल होने का सपना भी चकनाचूर हो गया है।
ऐसा करने वाले महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र भारतीय कप्तान
धोनी एकमात्र इंडियन कप्तान हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को घर में हराया है। जी हां, उनसे पहले कोई भी कप्तान यह कारनामा नहीं कर पाया था। वहीं, उनके जाने के बाद भी कोई ऐसा नहीं कर सका। धोनी ने 2013 में यह इतिहास रचा था। उस समय इंडिया दौरे पर आई कंगारू टीम को भारत ने 4-0 से क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया कई बार भारत आ चुका है, मगर टीम किसी भी भारतीय कप्तान को क्लीन स्वीप नहीं कर पाई है।
--Advertisement--