IND vs BAN: डे-नाईट टेस्ट को होस्ट करने के लिए ईडन गार्डन तैयार, जाने क्या होगा ख़ास

img

कोलकाता। 22 से 26 नवंबर के बीच ईडन गार्डन्स में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने को तैयार है. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं. आपको बता दें कि इस महत्वपूर्ण मैच में सब कुछ अनुकूल रहे, इसकी पूरी जिम्मेदारी गांगुली ने खुद ले रखी है. साथ ही साथ वो हर चीज पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं.

गौरतलब है कि गांगुली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच का मुआयना करने के बाद मीडिया से बात की जिसमें साफ देखा जा सकता था कि गांगुली इस ऐतिहासिक दिन के लिए कितने उत्साहित हैं. वहीं गांगुली ने यह भी बताया कि मैच के शुरुआती चार दिनों के टिकट काफी पहले ही बिक चुके हैं.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कल, ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

वहीं गांगुली ने मुस्कराते हुए कहा, ‘पिच अच्छी लग रही है. मैं काफी उत्साहित हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि आखिरी टेस्ट मैच कौन सा देखा था जिसमें शुरुआती चार दिनों के सभी टिकट बिक गए थे. इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में ईडन गार्डन्स में काफी कुछ होगा. इस मैच के पहले दिन कई पूर्व क्रिकेटर, सेलेब्रिटी और राजनेता मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि ‘सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, राहुल द्रविड़,अनिल कुंबले, हर कोई वहां होगा. चायकाल के समय पूर्व कप्तान कार्ट में बैठकर मैदान का चक्कर लगाएंगे.’

बता दें कि सौरव गंगुली ने जानकारी देते हुए कहा कि’चायकाल के दौरान म्यूजिकल परफॉर्मेंस होगा और दिन के आखिर में सम्मान समारोह होगा. दोनों टीमें, पूर्व कप्तान, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां होंगी. रूना लैला, जीत गांगुली अपनी प्रस्तुति देंगे.

Related News