Ind vs Eng 2021: देखें पूरा शेड्यूल, जानें कब-कहां होंगे कितने मैच

img

नयी दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट (Ind vs Eng 2021) में भारतीय टीम को 5 फरवरी से मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम 4 टेस्ट के अलावा 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी को चेन्नई में होगा। भारतीय टीम अपने शुरूआती दोनों टेस्ट मैच चेन्नई में और आखिरी दोनों टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेलने वाली है।

IND vs ENG 2021

4 मैचों की टेस्ट सीरीज (Ind vs Eng 2021) 

पहला टेस्ट- 5 फरवरी से 9 फरवरी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई- भारतीय समायनुसार सुबह 9.30 बजे.
दूसरा टेस्ट- 13 फरवरी से 17 फरवरी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई- भारतीय समायनुसार सुबह 9.30 बजे.
तीसरा टेस्ट- 24 फरवरी से 28 फरवरी- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे. (Ind vs Eng 2021)
चौथा टेस्ट- 4 मार्च से 8 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे

5 मैचों की टी20 सीरीज 

पहला टी20- 12 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.
दूसरा टी20- 14 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.
तीसरा टी20- 16 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.

(Ind vs Eng 2021) 

चौथा टी20- 18 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.
पांचवां टी20- 20 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.

तीन मैचों की वनडे सीरीज

पहला वनडे- 23 मार्च- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे- भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे.
दूसरा वनडे- 26 मार्च- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे- भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे.
तीसरा वनडे- 28 मार्च- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे- भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे.

(Ind vs Eng 2021) 

चेन्नई टेस्ट के लिए भारत टीम: टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, (Ind vs Eng 2021)

स्टैंडबाय: केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्य ईश्वरन, शाहबाज़ नदीम, राहुल चाहर

नेट गेंदबाज: अंकित राजपूत, अवेश खान, संदीप वारियर, के गौतम, सौरभ कुमार

चेन्नई टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉले, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स

Crime Against Children: 5 साल की बच्ची के साथ चाचा ने किया दुष्कर्म, हालत नाजुक
Related News