img

भारत के कप्तान बने रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम जीत के साथ टी20 सीरीज की तयारी कर ली है अब बस मैदान में उतरने की है देरी ही। जी हाँ आपको बतादें की, भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा बनने के बाद जब से कप्तान बने है तब से सिर्फ दो मैच हारे हैं और इस सीरीज में भी वो जीत हासिल करनी क लिए सिलसिला बरकरार बनाए हुए है। भारतीय टीम अपने मजबूत खिलाड़ियों की मौजूदगी में शुक्रवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला में दमदार प्रदर्शन करने योजना बना चुकी है तो वही लगातार दूसरी शृंखला में क्लीन स्वीप करने के इरादे से भी मैदान में उतरने की योजना है। (IND vs WI: 2022 Cricket 2022)

देखा जाते तो ये तो तय है कि दोनों ही टीमें टी-20 विश्व कप हासिल करने के लीये एड़ीचोटी का जोर लगाएंगी बतादें कि, कम समय बचा है जिससे चलते कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को अपनी ‘कोर’ टीम पक्की करने के लिए करीब 16 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच, एशिया कप में अगर भारत फाइनल खेलता है तो पांच मैच,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच मिलेंगे। (IND vs WI: 2022 Cricket 2022)

रोहित, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव समेट अन्य पांच और विशेष बल्लेबाजों के शीर्ष छह में शामिल होने के बारे में महज विचार करना ही सही होगा है। प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में ला सकता है वह भी ऐसे समय में जब विराट कोहली के स्तर का खिलाड़ी छोटे प्रारूप में बुरी तरह से विफल हो रहा है और अंतिम एकादश में उनके स्थान को लेकर संशय के बादल छाये हुए हैं। (IND vs WI: 2022 Cricket 2022)

भारत इंग्लैंड के खिलाफ शानदार लय में

वेस्टइंडीज से पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई शृंखला ने उनके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कोहली का बल्ला नहीं चल रहा हो किन्तु भारत के सफेद गेंद के खिलाड़ियों की क्रीज पर मौजूदगी न पाव जमाकर रख दिए। पांच मैचों की टी-20 शृंखला तकनीकी रूप से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विभिन्न देशों (त्रिनिदाद एवं टोबैगो, सेंट किंट्स एंड नेविस और अमेरिका) में खेली जाने होने है। (IND vs WI: 2022 Cricket 2022)

दीपक हुड्डा जो की तेज तरार खिलाड़ी तो है हुड्डा ने अभी तक जितने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उन्होंने यह दिखा दिया है कि वह इसमें अच्छा कर सकते हैं और भी एक ऐसे खिलाड़ी रहे है, जो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़ा और इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 में भी वह अच्छी लय में दिखे लेकिन उन्हें कोहली की वापसी के कारण बाहर होना पड़ा। इस सीरीज में हुड्डा को मौका मिल सकता है। वहीं, ऋषभ पंत एक बार फिर रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी ओपनिंग की थी। (IND vs WI: 2022 Cricket 2022)

भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह। (IND vs WI: 2022 Cricket 2022)

Benefits of Oats in Hindi: ओट्स खाने के ये लाभ आपको कर देगे हैरान

मुश्किल: उम्र 27 साल, पर शक्ल बच्चे जैसी होने की वजह कोई नहीं दे रहा नौकरी

Janmashtami 2022: इस साल दो दिन मनेगी जन्माष्टमी,बन रहा है ये दुर्लभ योग

 

--Advertisement--