IND vs WI: भारत के खिलाफ कैरीबियाई टीम लाई नया बैटिंग कोच, इस रणनीति पर होगा अमल

img

हैदराबाद: भारत के खिलाफ उतरने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने अपना नया बैटिंग कोच चुन लिया है. बता दें कि कैरीबियाई टीम ने मॉन्टी देसाई को दो साल के अनुबंध पर पुरुष टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैच से पहले देसाई विंडीज टीम से जुड़ेंगे. शुक्रवार को टी-20 सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा.


आपको बता दें कि मॉन्टी देसाई ने 12 साल से अधिक के करियर में अफगानिस्तान, नेपाल, कनाडा, भारत की क्षेत्रीय टीमों के अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लॉयन्स को प्रशिक्षण दे चुके हैं. वहीं मॉन्टी देसाई इससे पहले आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन 2 में कनाडा के कोच रह चुके हैं. साथ ही अफगानिस्तान ने देसाई को 2018 में ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में अपना बल्लेबाजी कोच बनाया था. हाल ही में उन्होंने ICC T-20 वर्ल्ड कप क्वालिफेक्शन इवेंट के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम किया है.

यूपी पुलिस भर्ती 2019: सरकारी नौकरी पाने के लिए लड़कियां अपनी रही कई हथकंडे, जानकर चौक जाएंगे

वहीं कोच बनने के बाद देसाई ने कहा, ‘मैं इस जिम्मेदारी को हासिल करने के लिए बेहद उत्सुक हूं. जीत का माहौल बनाने, नई संस्कृति को सीखने और उसे गले लगाने के अलावा उत्कृष्ट खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम को अधिक खुशगवार बनाने की दिशा में काम करूंगा.’

हाल ही में वेस्टइंडीज की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ लखनऊ में खेले गई तीन मैचों की टी 20 सीरीज 1-2 से गंवाई है. विराट कोहली की टीम इंडिया के खिलाफ कीरोन पोलार्ड विंडीज टीम की कप्तानी करेंगे.

धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल इस सीरीज में नहीं दिखेंगे. तीन मैचों की टी-20 सीरीज 6 दिसंबर से शुरू होगी, इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन –

फिल सिमंस (हेड कोच)

रावल लुईस (टीम मैनेजर)

रॉडी एस्टविक (बॉलिंग कोच)

मॉन्टी देसाई (बल्लेबाजी कोच)

रेयॉन ग्रिफिथ (फील्डिंग कोच)

डेनिस बायम (फिजियोथेरेपिस्ट)

रोनाल्ड रोजर्स (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच)

एआर श्रीकांत (टीम एनालिस्ट)

जेफ्रिनस निकोलस (मसाज थेरेपिस्ट)

फिलिप स्पूनर (मीडिया मैनेजर)

Related News