IND vs WI :सीरीज के पहले मैच में रोहित ने 44 गेंद पर 64 रन ठोककर अपनी फॉर्म में वापसी के दिए संकेत

img

रोहित शर्मा अभी तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 159 छक्के लगा चुके हैं। वही इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वह न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल से पीछे हैं। सीरीज के पहले मैच में रोहित ने 44 गेंद पर 64 रन बनाकर अपनी अपने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे, ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि रोहित जल्द ही गप्टिल का भी यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर डालेंगे। (IND vs WI )

गप्टिल ने 116 मैचों में लगाए हैं 169 छक्के

इस फॉर्मेट के हिसाब से देखे तो आपकोबतादें कि पिछले मैच में रोहित ने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गप्टिल को पीछे छोड़ा था। आपको बताते चलें कि रोहित ने 129 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 159 छक्के लगाए हैं, वहीं गप्टिल ने 116 मैचों में 169 छक्के लगाए हैं। रोहित अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ आज खेले जाने वाले मैच में 11 छक्के लगा लेते हैं, तो वह गप्टिल से आगे निकल जाएंगे। वहीं टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन की बात करें तो रोहित ने 3443 रन बनाए हैं, गप्टिल ने 3399 रन बनाए हैं। (IND vs WI )

रोहित ने इस फॉर्मेट में रोहित से 10 छक्के ज्यादा लगाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में रोहित के पास गप्टिल को इस मामले में पीछे छोड़ने का मौका होगा। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के के मामले में तीसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिनके खाते में 124 छक्के दर्ज हैं। वहीं चौथे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन हैं, जिन्होंने 120 छक्के जड़े हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच 117 छक्कों के साथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। (IND vs WI)

Ganga water level: हरिद्वार में बढ़ा गंगा का जलस्तर, कई गांवों पर मंडराया खतरा, प्रशासन अलर्ट

Gang Rape: नशा मुक्ति केंद्र में युवती से गैंगरेप, फोटो-वीडियो बनाया, ब्लैलमेल कर भेजा शहर से बाहर

ITR Verify : क्या आप रिटर्न फाइल कर चुके हैं अगर हां तो इन 6 तरीकों से कर लें वेरिफाई ताकि जल्द मिले आपका रिफंड का पैसा

Related News