IND vs WI: विंडीज के खिलाड़ी को पसंद आई पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी, कही ये बड़ी बात

img

डेस्क. वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने फिर अपनी तेज-तर्रार बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। अपनी पहली पारी में शतक मारने के बाद शॉ ने शनिवार को आक्रामक अंदाज में फिफ्टी मारी। पृथ्वी शॉ की पारी देखकर खुद वेस्टइंडीज टीम के ऑलराउंडर रोस्टन चेज ने उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ की अटैकिंग बल्लेबाजी से भारत के सीनियर खिलाड़ी बिना किसी दबाव के आसानी से खुलकर खेल रहे हैं।

पृथ्वी शॉ

सलामी बल्लेबाज शॉ ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कैरेबियाई आक्रमण के खिलाफ 53 गेंद में 70 रन की बेहतरीन पारी खेलकर भारत को शानदार शुरुआत करायी। दिन का खेल खत्म होने के बाद चेज ने कहा, ”मुझे लगता है कि वे (भारतीय टीम) उससे अच्छी शुरुआत देने की उम्मीद करते हैं और अन्य खिलाड़ी जो काफी अनुभवी हैं, वो आते हैं और एक-दो रन लेकर पारी को आगे बढ़ाते हैं।” बता दें कि भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 308 रन बना लिए।

‘हमने मैदान पर कई गलतियां की’

उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि यह उनकी रणनीति थी कि यह युवा खिलाड़ी आक्रामक खेल दिखाये, जो उसका नैचुरल अंदाज है, जिससे उसके बाद बल्लेबाजी के लिये आने वाले खिलाड़ियों के लिये आसानी हो जाये। हमने उनके बल्लेबाजों को रोकने का प्रयास किया। उनके तेजी से शुरूआत करने के बाद हमने काफी रक्षात्मक मैदान सजाया और उन पर दबाव बनाने की कोशिश की और इसका हमें फायदा भी मिला। लेकिन मैदान में कुछ खामियों का हमें खामियाजा भुगतना पड़ा।

Related News