Independence Day 2021 : इन नारों को सुनकर जान देने को तैयार हो जाते थे लोग

img

हर साल की तरह इस बार भी देश भर में जश्ने आजादी पर्व हर्षोल्लास से मनाने की तैयारी कर ली गयी है। देश हर साल 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाता है। इस दिन लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं और तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। साथ ही देश के सभी स्कूलों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और बच्चों को देश की आजादी और वीर सपूतों के बारे में बताया जाता है।

15 august

हम ये कभी नहीं भूल सकते कि आजादी पाने के लिए देश के लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई। उस समय में देश भर के लोगों के खून में उबाल लाने का काम करते थे नारे। इन नारों को सुनकर लोग देश के लिए जान देने तक को तैयार हो जाते थे। आइये देश के तमाम वीरों की शहादत को इन नारों के जरिये से याद करते हैं…

“वंदे मातरम”- बंकिमचंद्र चटर्जी
“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” – नेताजी सुभाष चंद्र बो
“अंग्रेजों भारत छोड़ो” – महात्मा गांधी
“इंकलाब जिंदाबाद” – भगत सिंह
“मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा” – लाला लाजपत राय
“स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा” – बाल गंगाधर तिलक
“दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे” – चंद्र शेखर आजाद
“सारे जहां से अच्‍छा हिन्‍दोस्‍तां हमारा” – अल्‍लामा इकबाल
“जय हिंद” – सुभाष चंद्र बोस
“सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है” – रामप्रसाद बिस्मिल
“जय जवान, जय किसान” – लाल बहादुर शास्‍त्री
“सत्यमेव जयते” – पंडित मदनमोहन मालवीय

Related News