हिंदुस्तान ने फिर चीन को दिया ये तगड़ा झटका, अब इन चीजों पर लगाया बैन

img

नई दिल्ली॥ हिंदुस्तान ने चीन को दिया तगड़ा झटका, अब कई चीजों पर फिर बैन लगा दिया है। जिससे दुश्मन देश को काफी नुकसान हो सकता है।

दरअसल, सरकार ने कलर टीवी के आयात पर बीते कल को बैन लगा दिया। इस कदम का उद्देश्य टेलीविजन के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना और चीन जैसे देशों से गैर-जरूरी चीजों के आयात को कम करना है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा कि कलर टीवी की आयात नीति को मुक्त से बदलकर प्रतिबंधित कर दिया गया है।

ये आयात बैन 36 सेंटीमीटर से लेकर 105 सेंटीमीटर से ज्यादा की स्क्रीन आकार वाले कलर टीवी सेट के साथ ही 63 सेंटीमीटर से कम स्क्रीन आकार वाले एलसीडी टीवी सेट भी बैन की श्रेणी में हैं। किसी वस्तु को प्रतिबंधित आयात की श्रेणी में डालने का अर्थ होता है कि उक्त वस्तु के आयातक को आयात के लिये वाणिज्य मंत्रालय के डीजीएफटी से लाइसेंस लेना होगा।

Related News