भारत को मिली स्विस बैंक के खाताधारकों की लिस्ट, बेनकाब होंगे काले धन के कुबेर

img

नई दिल्ली ।। विदेशों से काले धन की सूचना मिलने के मामले में केंद्र सरकार को बड़ी सफलता मिली है। स्विट्जरलैंड की सरकार ने मोदी सरकार को बैंक खातों से जुड़ी पहली सूचना सौंप दी है। सरकार की ओर से स्विस बैंक में खुले भारतीय खातों की जानकारी सरकार को सौंपी है। हिंदुस्तान कुछ चुनिंदा देशों में से एक है जिन्हें ये सूचना मिल रही है।

स्विट्जरलैंड के टैक्स विभाग के मुताबिक, इसके बाद भारत सरकार को अगली जानकारी 2020 को सौंपी जाएगी। सूचना के मुताबिक, स्विट्जरलैंड में करीब 31 लाख खाते थे, जिनमें कुल 75 देशों के खाताधारक शामिल हैं।

पढि़ए-पाकिस्तान के इस बल्लेबाज के सामने बल्लेबाजी करते डरते थे गौतम गंभीर, इंटरव्यू में किया खुलासा

स्विट्जरलैंड की सरकार से जानकारी मिलने के सरकार के सूत्रों ने बताया कि जो जानकारी मिली है उसमें सभी खाते गैरकानूनी नहीं हैं। सरकारी एजेंसियां अब इस मामले में जांच शुरू करेंगी, जिसमें खाताधारकों के नाम, उनके खाते की जानकारी को बटोरा जाएगा और कानून के हिसा़ब से एक्शन लिया जाएगा।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News