इंडिया को मिली पहली 3 खुराक वाली नीडल फ्री कोरोना वैक्सीन, जानें इसके बारे में हर एक बात

img

भारत को वायरस के विरूद्ध लड़ाई में एक और बड़ा हथियार मिल गया है। स्वदेशी कंपनी जायडस कैडिला ने अपनी कोरोना वैक्सीन ZyCov-D की स्पलाई शुरू कर दी है। यह वैक्सीन 12 वर्ष और उससे ज्यादा आयु के लोगों को लगाया जाएगा। अगरचे, देश में यह 18 साल से ऊपर के लोगों को दिया जाएगा। इस टीके की खुबी यह है कि इसमें किसी भी तरह की सुई का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा मतलब यह वैक्सीन सुई मुक्त टीका है। इसके साथ ही यह वैक्सीन तीन डोज की होती है, जो इसे अन्य टीकों से खास बनाती है।

ZyCov-D

स्वदेशी कंपनी कैडिला की वैक्सीन जायकोव-डी को भारत सरकार ने पिछले साल अगस्त में ही अनुमति दे दी थी। किंतु, अब तक इस टीके का इस्तेमाल नहीं हो पाया था। बता दें कि जायकोव-डी दुनिया की पहली डीएनए पर आधारित वैक्सीन है। अभी तक जितनी भी वैक्सीन हैं, वो mRNA का इस्तेमाल करती हैं, मगर ये प्लाज्मिड-DNA का उपयोग करती है। अन्य वैक्सीन की तुलना में इसका रखरखाव ज्यादा सरल है। इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर बहुत वक्त तक स्टोर किया जा सकता है। यही नहीं, 25 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर में भी इसे 4 माह तक रखा जा सकता है।

ज्ञात करा दें कि इस टीके की तीन डोज 28-28 दिन के अंतर से दी जाएंगी। पहली डोज के बाद दूसरी खुराक 28 दिन बाद और तीसरी खुराक 56 दिन बाद लगाई जाएगी। मोदी सरकार ने इस टीके के 1 करोड़ खुरकों का ऑर्डर दिया था। इसकी सप्लाई कंपनी ने शुरू कर दी है। ये टीका अभी सरकार की ओर से फ्री लगाया जाएगा।

 

Related News