भारत के पास मौजूद है हार्दिक से भी खतरनाक ऑलराउंडर, लेकिन नहीं मिल सका है टीम में मौका

img

नई दिल्ली ।। टीम इंडिया के पास एक से बढ़कर एक प्रतिभावान क्रिकेटर मौजूद है। टीम इंडिया में प्रतिस्पर्धा होने के वजह से आसानी से मौका नहीं मिल पाता है। लेकिन अगर इन क्रिकेटरों को टीम इंडिया में मौका मिले तो शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। इसी कड़ी में हम आज बात कर रहे हैं एक ऐसे होनहार युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी की जो टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से भी खतरनाक बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का काबिलियत रखता है।

हम जिसके बारे में बात कर रहे हैं वह मुंबई के 26 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे हैं। जिन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर गई इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए दूसरे अनाअधिकारी टेस्ट मैच में 85 गेंदों में 79 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अब तक शिवम दुबे ने दो मैचों की 3 पारियों में 154 रन बना चुके हैं और इतने ही मैचों में 3 विकेट चटका चुके हैं।

पढ़िए-3 Aug को होने वाले मैच की ओपनिंग जोड़ी मे हो सकता है बदलाव, ये धाकड़ बल्लेबाज करेगा ओपन

शिवम दुबे हार्दिक पांड्या की ही तरह मीडियम गति से तेज गेंदबाजी करते हैं। भारत को तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की हमेशा से ही जरूरत रही है। जिसे शिवम दुबे पूरा कर सकते हैं। शिवम दुबे का ऐसा ही प्रदर्शन आगे भी जारी रहा तो इन्हें जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है। आपको बता दें कि इन्होंने आईपीएल सीजन 12 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के हिस्सा थे। लेकिन इन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जिससे ये अपनी प्रतिभा साबित कर सकें।

शिवम दुबे अब तक 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 819 रन बनाए हैं और 36 विकेट झटक चुके हैं। वहीं 23 लिस्ट ए मैचों में 282 रन बनाए हैं और 28 विकेट चटका चुके हैं। इसके अलावा 19 टी-20 मैचों में 242 रन उनके बल्ले से निकले हैं और 14 विकेट लिए हैं।

फोटो- फाइल

Related News