
भारत में बढ़ते कोविड-19 केसों के चलते दावा किया जा रहा है कि वायरस से बचाने वाले टीके लगाने के लक्ष्य से इंडिया चूक गया है। हालांकि, इस पर मोदी सरकार ने कहा कि मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि इंडिया वैक्सीनेशन के लक्ष्य से चूक गया है, ये दावा फर्जी है।
सरकार ने आगे कहा कि इंडिया का राष्ट्रीय कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम दुनिया में सबसे कामयाब व सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्रामों में से एक रहा है।
भारत सरकार ने कहा कि बहुत कम पॉपुलेशन वाले कई विकसित पश्चिमी मुल्कों की तुलना में हिंदुस्तान का वैक्सीनेशन अभियान बहुत बढ़िया रहा है। मोदी सरकार ने कहा कि एक मशहूर इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी द्वारा हाल ही में प्रकाशित समाचार लेख में, यह दावा किया गया है कि इंडिया अपने वैक्सीनेशन लक्ष्य से चूक गया है। ये भ्रामक (deceptive) है और पूरी हकीकत को बयां नहीं करता है।