भारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध से जाएगी 10 करोड़ लोगों की जान, ऐसे होंगे परिणाम

img

नई दिल्ली॥ हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच अगर सीमित परमाणु लड़ाई हुई तो तत्काल दस करोड़ लोगों की जान जाएगी और उसके बाद ग्लोबल लेवल पर खतरनाक खाद्यान्न संकट भी पैदा हो सकता है। अपनी तरह के एक पहले रिसर्च में ऐसा बताया गया है।

पत्रिका ‘साइंस एडवांसेज’ में हाल ही में प्रकाशित रॉबोक के एक शोध में अनुमान व्यक्त किया गया है कि वैश्विक परमाणु आयुधों के एक फीसदी से भी कम ऐसे हथियारों के उपयोग वाले लड़ाई के बाद वैश्विक स्तर पर तापमान में गिरावट तथा वर्षा एवं सूर्य की रोशनी में कमी से विश्वभर में खाद्यान्न उत्पादन और व्यापार लगभग एक दशक के लिए बाधित हो सकते हैं।

यूएस के रटजर्स यूनिवर्सिटी-न्यू ब्रून्सविक के रिसर्च कर रहें लोगोने बताया कि इसका असर 21वीं सदी के आखिर तक मानवजनित जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से कहीं अधिक होगा। उनका मानना है कि वैसे तो कृषि उत्पादकता पर वैश्विक तापमान में वृद्धि का व्यापक रूप से शोध किया गया है लेकिन तापमान में अचानक गिरावट के वैश्विक फसल वृद्धि पर प्रभाव की नहीं के बराबर समझ है।

रिसर्च के सह-लेखक और विश्वविद्यालय के प्रोफैसर अलान रॉबोक ने कहा कि हमारे परिणाम से इस वजह को बल मिलता है कि परमाणु हथियारों का अवश्य ही सफाया किया जाना चाहिए क्योंकि अगर वे बने रहे तो उनका प्रयोग किया जा सकता और विश्व के लिए इसके परिणाम त्रासद हो सकते हैं।

पढि़ए-बहुत तेजी से फैल रहा Corona, ऐसे में शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों ने ये बात कह सभी को चौंकाया

इस रिसर्च में वैज्ञानिकों ने माना कि यदि महज 100 परमाणु हथियार भी प्रयोग किए गए तो उसके फलस्वरूप ऊपरी वायुमंडल में 50 लाख टन काला धुआं पैदा होगा और कम से कम 5 सालों के लिए धरती का तापमान 1.8 डिग्री घट जाएगा, वर्षा में 8 प्रतिशत गिरावट आएगी और सूर्य की रोशनी भी कम हो जाएगी।

Related News