India-UAE : विदेश मंत्री जयशंकर ने की UAE के राष्ट्रपति से मुलाकात, PM मोदी का सौंपा पत्र

img

India-UAE : भारत और संयुक्त अरब (UAE) के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को पत्र लिखा है। शुक्रवार को खाड़ी देशों की यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यह पत्र UAE के राष्ट्रपति को सौंपा। UAE की आधिकारिक मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने इस पत्र में भारत और UAE के बीच साझा हितों को विकसित करने की संभावनाएं तलाशने पर जोर दिया है।

UAE की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘WAM’ ने बताया कि पीएम मोदी का पत्र दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने और साझा हितों की पूर्ति के लिए इन्हें विकसित करने की संभावनाएं तलाशने से संबंधित है। दरअसल, विदेश मंत्री जयशंकर इस सप्ताह UAE-India संयुक्त समिति के 14वें सत्र और UAE-India सामरिक वार्ता के तीसरे सत्र की बैठकों में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में थे।

इन मुद्दों पर हुई बात

UAE के राष्ट्रपति के साथ भारत के विदेश मंत्री की हुई बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं और व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग के महत्व पर बात की। इसके अलावा उन्होंने आपसी चिंता के कई क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात की। (India-UAE)

जयशंकर ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत बधाई और हार्दिक शुभकामनाओं से राष्ट्रपति को अवगत कराया। हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने में उनके मार्गदर्शन को हम अत्यंत महत्व देते हैं। (India-UAE)

72 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार

वित्त वर्ष 2021-22 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार करीब 72 अरब अमेरिकी डॉलर का था। UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार और दूसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है। भारत में UAE से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ा है और वर्तमान में यह 12 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है। (India-UAE)

Read Also : 

BJP के गढ़ में सेंध मारी करने की कोश्शि में जुटी आप, दे रही ऐसे लुभावने वादे

CORONA VACCINE ने बता दिया लापता महिला का पता, पुलिस ने किया परिजनों के हवाले

SOCIAL MEDIA: पूर्व सैनिक ने किया भाजपा विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, हुआ गिरफ्तार

Related News