न्यूजीलैंड के बाद साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी इंडिया, इस दिन होंगे मुकाबले, देखें पूरा कार्यक्रम और संभावित टीम

img

नई दिल्ली॥ टीम इंडिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 29 फरवरी से खेला जाना है। जो 4 मार्च के बीच खेला जाएगा। यह भारत का न्यूजीलैंड के विरूद्ध इस दौरे का अंतिम मुकाबला होगा। इसके बाद इंडियन क्रिकेट टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका टीम से होगा।

टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा समाप्त होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम इंडिया के दौरे पर आएगी। जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएंगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला, दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ और तीसरा मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। ये तीनों वनडे मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे।

साउथ अफ्रीका के विरूद्ध तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन की वापसी हो सकती है। बता दे कि, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विरूद्ध मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी असफल साबित हुई थी। इसके अलावा इस बार केदाव जाधव को भी वनडे टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है।

पढ़िएःकैरॉन पोलार्ड ने कहा, मैने अपनी लाइफ में कभी इतना खतरनाक खिलाड़ी नहीं देखा, नाम है हैरान करने वाला

साउथ अफ्रीका के विरूद्ध संभावित भारतीय वनडे टीम- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, शार्दूल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

Related News