भारतीय वायुसेना का मिग 21 क्रैश : जमीन में पांच फुट धंसा विमान, पायलट की मौत

img
मोगा /चंडीगढ़। पंजाब के मोगा के नगर बाघा पुराना के समीप गुरुवार-शुक्रवार रात्रि करीब एक बजे मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में गंभीर रूप से पायलट अभिनव चौधरी की मौत की खबर है। भारतीय हवाई सेना ने इसकी पुष्टि की है। सूत्रों के अनुसार, गर्दन टूटने से पायलट चौधरी की मौत हुई है।
IAM 21 fighter plane crashed in Punjab.
हादसा उस समय हुआ जब मिग 21 लुधियाना के हलवारा स्टेशन से राजस्थान के सूरतगढ़ जा रहा था। मध्य रात्रि के बाद जहाज गिरने से इलाके में जोरदार धमाका हुआ। गाँव लंगेआना खुर्द के करीब हुई इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच गए और इसकी सूचना सम्बंधित विभागों को दी गई।

जहाज़ में आग लग गई

मिग 21 हादसे में बेहद गंभीर रूप से घायल पायलट अभिनव चौधरी की मौत की खबर है। उपलब्ध सूचना के मुताबिक प्रशिक्षण के तहत अभिनव चौधरी ने राजस्थान के सूरतगढ़ से मिग 21 की उड़ान भरी थी। बाद में जहाज़ में आग लग गई और यह हलवारा स्टेशन के करीब मोगा के गाँव  लंगेआना खुर्द के करीब दुर्घटनाग्रस्त कर गिरा।

जमीन में पांच फुट धंसा

गांव खुर्द में जोरदार धमाके से दहशत में आए ग्रामीणों के अनुसार, विमान जमीन के अंदर करीब पांच फुट तक धंस गया था। करीब सौ फुट तक विमान के टुकड़े फैले थे। उन्हें विमान के पिछले हिस्से को देखकर पता चला कि यह वायुसेना का विमान है।

मार्च में भी MIG-21 बाइसन क्रैश हो गया था

इससे पहले 17 मार्च को भी एक हादसे में फाइटर विमान MIG-21 बाइसन उड़ान के दौरान क्रैश हुआ था। इस हादसे में एयरफोर्स के कैप्टन की जान चली गई थी। इससे पहले जनवरी में राजस्थान के सूरतगढ़ में भी मिग-21 बाइसन क्रैश हुआ था। उस वक्त उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी।

मिग-21 एयरफोर्स के बैकबोन कहलाते थे

किसी जमाने में मिग-21 को इंडियन एयरफोर्स का बैकबोन कहा जाता था, लेकिन अब ये विमान पुराना हो गया है। अपग्रेड के बावजूद ये न तो वॉर के लिए फिट है और न ही उड़ान के लिए फिट है। बीते 5 साल में 483 से ज्यादा मिग विमान हादसे के शिकार हो चुके हैं। इन हादसों में 170 से ज्यादा पायलटों की जान जा चुकी है।

Related News