जानें कौन हैं भारतीय मूल की नौरीन हसन जो अमेरिका में चुनी गईं फेडरल बैंक की सीओओ!

img

भारतीय अमेरिकी मूल की महिला नौरीन हसन को न्यूयॉर्क के फेडरल बैंक का वाइस प्रेसीडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) बनाया गया है। बैंक की ओर से जारी स्टेटमेंट में बताया गया है कि उनका कार्यकाल 15 मार्च से प्रभावी होगा। इस नियुक्ति को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और फेडरल रिजर्व सिस्टम की ओर से मंजूरी दे दी गई है।

Naureen Hassan

न्यूयॉर्क फेडरल बैंक के अध्यक्ष और SEO जॉन सी विलियम्स ने बताया कि नौरीन लीडरशिप बैकग्राउंड से हैं और इन्होंने कई टीमों का नेतृत्व किया है। इनके पास वित्तीय अनुभव भी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि नौरीन इस पद पर रहकर दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगी और अभिनव के साथ टीम का नेतृत्व करेंगी।

नौरीन को इस क्षेत्र का लंबा अनुभव है। इससे पहले उन्होंने फाइनेंशियल सर्विस इंड्रस्ट्री, डिजिटल बिजनेस और बिजनेस प्रोसेस ट्रांसफोर्मेशन के क्षेत्र में काम किया है। पिछले चार साल से वह मॉर्गेन स्टेनले में चीफ डिजिटल ऑफिसर ऑफ वेल्थ मैनेजमेंट के पद पर काम कर चुकी हैं।

हसन के मां-बाप हिंदुस्तान के केरल राज्य के रहने वाले हैं और अमेरिका में प्रवासी हिंदुस्तानी के रूप में रह रहे हैं। उनके पिताजी जावाद के हसन आईबीएम में पूर्व सीनियर एक्जीक्यूटिव के पद पर काम कर चुके हैं और ग्लोबल इंटरकनेक्ट सिस्टम के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Related News