भारतीय सेना प्रमुख नरवणे ने पाकिस्तान से कहा- हम पूरे विश्व में दवा भेज रहे और तुम॰॰॰

img

नई दिल्ली ।। हिंदुस्तान सहित पूरा विश्व CORONA__VIRUS के विरूद्ध जंग लड़ रही है। वहीं, पड़ोसी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हिंदुस्तान में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की लगातार कोशिशें कर रहा है।

बीते कुछ समय से सीमा पार से हो रहे आतंकी गतिविधियों पर आर्मी हेड मनोज मुकुंद नरवणे ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि इस संकट के दौर में हम विश्वभर में मेडिकल टीमें और दवाएं भेज कर सहायता कर रहे हैं, मगर पाकिस्तान आतंकवाद का निर्यात कर रहा है।

घाटी के कुपवाड़ा में सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि जिस समय हम न केवल हमारे देश के लोगों बल्कि अन्य देशों के लोगों को भी मेडिकल टीम, दवाएं भेजकर मदद कर रहे हैं, उस समय पाक केवल आतंक को एक्सपोर्ट कर रहा है। ये अच्छी बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में जब पूरा विश्व और हिंदुस्तान इस वायरस के खतरे से जूझ रहा है, हमारा पड़ोसी हमारे लिए भारी मुसीबत बना हुआ है।

पढि़ए-CORONA का नया लक्षण आया सामने, अभी चेक करें अपनी बॉडी का ये अंग

आपको बता दें कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं और गुरुवार को उन्होंने कश्मीर घाटी का दौरा कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

Related News