इस भारतीय गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, दर्शक हैरान

img

नई दिल्ली ।। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज प्रवीन कुमार ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। प्रवीण कुमार ने 13 साल के लंबे क्रिकेटिंग के करियर के बाद यह फैसला लिया है। प्रवीण भविष्य में गेंदबाजी कोच के रूप में करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

संन्यास के एलान के बाद प्रवीण ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “मुझे किसी बात का मलाल नहीं है। मैंने जितना भी खेला दिल से खेला, दिल से गेंदबाजी की। राज्य के कई अच्छे गेंदबाज आगे आने के लिए इंतजार कर रहे हैं और मैं उनके करियर को प्रभावित नहीं करना चाहता। मैं खेलूंगा तो एक का जगह जाएगा। दूसरे खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में सोचना भी जरूरी है। मेरा समय आ चुका है और मैने इसे स्वीकार कर लिया है। मैं खुश हूं और भगवान का शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने मुझे ये मौका दिया।”

पढ़िए- कभी पेट भरने के लिए गेंदबाजी करते थे पप्पू, अब करेंगे ये बड़ा कारनामा

प्रवीण कुमार साल 2007 में भारतीय वनडे टीम से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और वह आखिरी बार साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरे थे। वहीं टेस्ट टीम में उन्हें साल 2011 में मौका मिला था। वहीं भारतीय टी-20 में प्रवीण पहली बार साल 2008 में मैदान पर उतरे थे।

प्रवीण भारत के लिए 6 टेस्ट, 68 टेस्ट और 10 टी-20 मैच खेल। टेस्ट क्रिकेट में हालांकि प्रवीण को अधिक मौका नहीं मिला लेकिन इतने ही मैचों में उन्होंने 27 विकेट लिए। वनडे में प्रवीण ने 77 विकेट अपने नम किए जबकि टी-20 में उनके नाम कुल आठ विकेट दर्ज है।

इंटरनेशनल करियर के अलावा प्रवीण का फर्स्ट क्लास करियर बेहद शानदार रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रवीण कुमार ने 66 मैचों में 267 विकेट लिए हैं। वहीं लिस्ट ए में प्रवीण ने 139 मैचों में 185 विकेट लिए हैं।

फोटो- फाइल

Related News