साल 2019 में भारतीय गेंदबाजो ने ढ़ाया कहर, जानिए कौन है लिस्ट में

img

नई दिल्ली॥ टीम इंडिया ने एक दशक में जो उपलब्धी हांसिल की है वह काबिले तरीफ है। भारतीय क्रिकेट टीम ने एक दशक में दुनियां में अपना परचम लहराया है। एक दशक का अंतिम साल यानि साल 2019 में टीम इंडिया की स्थिती की बात करें तो टीम इंडिया जिस मुकाम पर है, दुनियां को सीख लेनी चाहिए।

टीम इंडिया को एक दुख तो हमेंशा रहेगा कि इस साल हुए वर्ल्डकप में टीम वर्ल्डकप नहीं जीत पायी। बावजूद इसके टीम ने एक दशक और साल 2019 के अंत में टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर रहते हुए किया। वहीं टीम के साथ-साथ खिलाड़ियो ने भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। ऐसे ही एक रिकॉर्ड की बात करते हैं, और भारतीय गेंदबाजो ने दुनियां के बल्लेबाजो पर जो कहर ढ़ाया है,उसका एक लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हैं।

गेंदबाजो की बात करें तो इस साल टॉप टेन में चार भारतीय गेंदबाज जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इससे पहले यदि टीम की बात करें तो टीम इंडिया इस साल 28 एक दिवसीय मैच खेली है, जिसमें 19 मैंचो में जीत हांसिल की है ,तो वहीं नौ मैंचो में हार का सामना करना पड़ा है। टॉपटेन की बात करें तो भारतीय गेंदबाजो ने पहला, पांचवा, छठा और नौवां स्थान हासिल किया है। आइये जानते हैं वो कौन भारतीय गेंदबाज हैं, जो इस मुकाम को पाने में सफलता हांसिल की है।

इस सूची नें टॉप पर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमीं हैं। शमीं इस साल विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं,इसके साथ ही शमीं ने 42 विकेट अपने नांम किये हैं। शमीं के बाद भुवनेश्वर कुमार हैं जो इस लिस्ट में 5वे स्थान पर बने हुए हैं। भुवी इस साल 33 विकेट अपने नाम कियें हैं, वो भी अच्छे इकॉनामी के साथ।

पढ़िए-किसी भी यॉर्कर गेंद पर बाउंड्री लगाने का दम रखते है टीम इंडिया के ये 4 बल्लेबाज, No-1 पर होगा गर्व

वहीं छटे स्थान पर भारतीय गेंदबाज चाइना मैन कुलदीप यादव हैं, जिन्होने अपने फिरकी के जादू से 32 विकेट अपने नाम किये हैं।इसके अलावा कुलदीप ने दो दफा वनडे हैट्रिक भी लिये, आपको बता दें कुलदीप वनडे में दो हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनें। जबकि नौवें स्थान पर जगह बनाने में कामयाबी हांसिल की है, युजवेंद्र चहल, चहल ने इस साल 29 विकेट अपने नाम कियें हैं।

Related News