Indian Cricket Team को तगड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हुआ ये गेंदबाज

img

इंग्लैंड के विरूद्ध 5 मुकाबलों की T20 श्रंखला से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को झटका लगा है। युवा खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती निरंतर दूसरी बार फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहे। वो श्रंखला से बाहर हो गए हैं। वरुण चक्रवर्ती के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज T. Natarajan (थंगरासू नटराजन) का भी सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में खेलना संदिग्ध है।

T. Natarajan and mohd siraj

T. Natarajan (थंगरासू नटराजन) राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एमसीए) में रिहैब की प्रक्रिया गुजर रहे हैं। वरुण चक्रवर्ती निरंतर दूसरी बार फिटनेस टेस्ट पास करने में नाकाम रहे हैं। इस स्पिनर को इंग्लैंड के विरूद्ध T20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। वरुण चक्रवर्ती को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी उन्हें टीम में शामिल किया गया था, किंतु चोट के चलते वो बाहर हो गए थे। (Indian Cricket Team)

T20 में लगातार ऐसा करने के मामले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पछाड़ा, बनाया रिकॉर्ड

चक्रवर्ती IPL में KKR के लिए खेलते हैं। पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से हो रही है। सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। (Indian Cricket Team)

आने वाले वक्त में कश्मीर जैसे हो सकते इस राज्य के हालात, नहीं किया ये तो जीना हो जाएगा मुश्किल?

T20 सीरीज के लिए Indian Cricket Team

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी। नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर। (Indian Cricket Team)

मेलबर्न टेस्ट के लिए हुआ Team India का ऐलान, ये 2 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
Pakistan Cricket Team को लगा तगड़ा झटका, टीम से बाहर हुए बाबर आजम और इमाम-उल-हक

ÓñòÓÑïÓñ╣Óñ▓ÓÑÇ ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© ÓñòÓñ¥Óñ░Óñ¿Óñ¥Óñ«ÓÑç Óñ©ÓÑç Óñ©ÓñÜÓñ┐Óñ¿ ÓññÓÑçÓñéÓñªÓÑüÓñ▓ÓñòÓñ░ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓñùÓñ¥ ÓñòÓñ░Óñ¥Óñ░Óñ¥ ÓñØÓñƒÓñòÓñ¥!

Related News