भारतीय क्रिकेट टीम को लगा करारा झटका, रोहित शर्मा को लेकर आई ये बुरी खबर

img

इंडिया के दक्षिण अफ्रीका टूर की शुरुआत 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ होगी। इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। पर, उससे पहले टीम को एक करारा झटका लगा है।

Rohit sharma

दरअसल, इंडिया की टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं। हिटमैन को ये चोट उस वक्त लगी जब थ्रो डाउन विशेषज्ञ राघवेंद्र की बॉल सीधा उनके हाथ पर जा लगी और उन्हें काफी दर्द हुआ।

प्रेक्टिस के दौरान हिटमैन को चोट लगने की खबर दक्षिण अफ्रीका के महत्वपूर्ण दौरे से पहले उनके शुभचिंतकों के लिए बढ़िया खबर नहीं है। हिटमैन की ये चोट अब कैसी है, इस पर अपडेट नहीं आई है।

आपको बता दें कि अफ्रीका टूर पर पहला टेस्ट खेलने में अभी 2 हफ्ते का वक्त है। यानी, रोहित की चोट यदि ज्यादा गंभीर नहीं हुई, तो वे जल्दी फिट हो सकते हैं। मगर यदि वो चोटिल रहे तो फिर उस सूरत में सेंचुरियन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं।

Related News